views
जिला कलक्टर व एसपी ने भी ली जानकारी
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। गणेशपुरा ग्राम पंचायत के उम्मेदपुरा गांव में खेत पर कार्य करने के दौरान जमीन धंसने से मिट्टी में दबी महिला का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। विवाहिता की तलाश तीन दिन से जारी है। यहां पानी की प्रचुरता के चलते सफलता अभी तक नहीं मिल पाई है। उपखण्ड क्षेत्र के अधिकारी तो मौके पर डटे हुए है, वहीं बुधवार को जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी पहुंचे और अभियान की जानकारी लेकर निर्देश दिए। बुधवार को एसडीएम प्रवीण कुमार मीणा, तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, डीएसपी आशीष कुमार, बीडीओ लक्ष्मण खटीक, सीआई दीपक कुमार बंजारा के नेतृत्व में एसडीआरएफ के दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दोपहर तक जेसीबी आदि उपकरणों से ऑपरेशन जारी रहने के बाद निम्बाहेड़ा से एलएनटी मंगवाई गई और पानी खाली करने के लिए बड़ा पम्पसेट भी लाया गया। सर्च ऑपरेशन में कुए और भूमि के धंसने से बने गड्ढे में भूमिगत जल की प्रचुरता सब से बड़ी बाधा बनी हुई है।पानी को खाली करने को लेकर छह से सात पानी की मोटर लगा पानी खाली किया जा रहा है। यहां आसपास से जमीन की खुदाई जारी है। वही बीडीओ लक्ष्मण खटीक, तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, नायब तहसीलदार, सीआई दीपक कुमार घटना स्थल पर डटे हुए है। प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किया जारहा है लेकिन अभी तक सफलता नही मिल पाई है।
दूसरी घटना बनी चुनौती
उपखण्ड क्षेत्र में बड़े ही अजीबो गरीब घटनाएं घटित हो रही है। एक ओर जंगल में शिकार करने के लिए गए युवक जो गुफा में गया जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। क्षेत्र के गणेशपुरा ग्राम पंचायत में उम्मेदपुरा गांव की एक 20 वर्षीय विवाहिता सोमवार शाम कुए के पास समतल जमीन पर घास काट रही थी। उसी दौरान अचानक जमीन नीचे धंस जाने से बने गहरे गड्ढे में समा गई। इन घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। प्रशासन, पुलिस एसडीआरएफ के जवान उम्मेदपुरा गांव की लक्ष्मी पत्नी कारूलाल मीणा जो कुए के पास समतल जमीन अंदर धस जाने से बने गड्ढे में गुम की तलाशी के लिए तसरे दिन भी मुस्तेदी से सर्च ऑपरेशन में लगे हुए है।