views
रतलाम डीआरएम पहुंचे चित्तौड़गढ़
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। देश के प्रधानमंत्री का चित्तौड़गढ़ दौराअक्टूबर माह के पहले सप्ताह में संभव हो सकता है। इसे लेकर एक तरफ जहां जिले के पुलिस व प्रशासन में चर्चाओं का दौर हैं। वहीं पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डीआरएम बुधवार शाम को स्पेशल ट्रेन से चित्तौड़गढ़ पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सभास्थल को लेकर रात को निरीक्षण किया है। सांवलियाजी में सभा आयोजित करने की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। फिलहाल इस मामले में कोई स्पष्ट नहीं बोल पा रहा है तो वहीं पीएम मोदी का दौरा होगा, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी में सामने आया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीब 4 साल पहले लोकसभा चुनावों में चित्तौड़गढ़ दौरा हुआ था। दूसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी चित्तौड़गढ़ नहीं आए। करीब डेढ़ या दो वर्ष से कई बार पीएम के चित्तौड़गढ़ आने की संभावनाएं बनी थी लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। अब जब राजस्थान विधानसभा चुनाव सिर पर हैं तथा शीघ्र आचार संहिता भी लग सकती है। ऐसे में अब एक बार फिर पीएम मोदी के दौरे की संभावनाएं बन रही है। पीएम के दौरे को लेकर बुधवार को दोपहर बाद से ही प्रशासनिक हल्के में चर्चाओं का दौर था। साथ ही एक-दूसरे से कन्फर्म करते हुवे भी अधिकारी देखे जा रहे थे। देश के प्रधानमंत्री हाल ही के दिनों में राजस्थान के कई दौरे कर चुके हैं। ऐसे में चित्तौड़गढ़ दौरे को भी हरी झंडी मिल जाएगी ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सीपी जोशी लम्बे समय से इस प्रयास में थे कि पीएम चित्तौड़गढ़ में आए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था। अब सब कुछ ठीक रहा तो आचार संहिता लगने के ठीक अक्टूबर के पहले सप्ताह में मोदी चितौड़गढ़ जिले में आ सकते हैं। पीएम के संभावित दौरे को लेकर केंद्र सरकार से जुड़े महकमे भी सक्रिय हो चुके हैं। संभावना है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती या 4 अक्टूबर को यह दौरा हो सकता है।
सांवलिया सेठ के करेंगे दर्शन, सभा भी होगी
जानकारी में सामने आया कि दो से तीन स्थानों पर सभा आयोजन की संभावनाएं थी। इसमें सांवलियाजी में सभा होना संभव है। ऐसे में पीएम मोदी चितौड़गढ़ जिले के सांवलियाजी आते हैं तो वे भगवान के दर्शन भी करेंगे। पूर्व में भी गुजरात के सीएम रहते हुवे मोदी सांवलियाजी मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे और मेवाड़ को कई सौगात दे सकते हैं।
स्पेशल ट्रेन से डीआरएम पहुंचे, रात को
सांवलियाजी में किया अवलोकन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर केंद्र सरकार से जुड़े महकमों ने तैयारी शुरू कर दी है। संभावित सभा और कार्यक्रम को लेकर मंडल रेल प्रबंधक रतलाम बुधवार शाम को डीआरएम स्पेशल ट्रेन से चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से जुड़े सभी बड़े अधिकारी पहले से ही तैयार थे। डीआरएम के साथ चित्तौड़गढ़ रेलवे के अधिकारी सांवलियाजी पहुंचे हैं। यहां पहुंचने तक काफी अंधेरा हो गया था। यहां सभी ने रेफरल चिकित्सालय के निकट स्थित पार्किंग स्थल का अवलोकन किया है, जहां जलझूलनी एकादशी के मेले में कवि सम्मेलन हुआ था। इसके अलावा सांवलियाजी कॉलेज परिसर में भवन के सामने स्थित ग्राउंड भी काफी लंबा चौड़ा है। इसकी सीमा काफी लंबी है, जहां सभा की संभावनाएं तलाशी जा रही है।
चित्तौड़ संसदीय क्षेत्र को दे सकते हैं कई बड़ी सौगात
जानकार सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी का दौरा हुआ तो वे चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में कई बड़े प्रोजेक्ट की सौगात दे सकते हैं। शिलान्यास के अलावा उद्घाटन भी कर सकते है। इसमें उदयपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का शियालान्य कर सकते हैं, जो कि करीब 650 करोड़ का है। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्तर का बनाया जा रहा है। इसके अलावा देबारी से काया बाईपास का लोकार्पण भी संभव है। साथ ही रेलवे की कई योजनाएं, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि के उद्घाटन हो सकते हैं। सांवलियाजी में केंद्र सरकार की योजना के तहत करीब 18 करोड़ की लागत से तैयार वाटर लेजर शो का उद्घाटन भी कर सकते हैं। उदयपुर और चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास संभव है।
प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने 3 दिन पहले दिए थे संकेत
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा चित्तौड़गढ़ या मेवाड़ में हो सकता है इसको लेकर 3 दिन पूर्व ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने संकेत भी दिए थे। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने सभी से पूछा था कि क्या वह मेवाड़ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाना चाहते हैं, तो सभी ने एक स्वर में है कहा था। तो कहीं ना कहीं सांसद जोशी तीन दिन पहले ही इस इसे लेकर संकेत दे चुके थे और पीएम मोदी के दौरे की तैयारी को लेकर सुगबुगाहट पहले से ही चल रही थी।