views
पानी डिस्चार्ज के लिए लगाया नया ट्रांसफार्मर, 20 और 40 एचपी के ओर पम्प सेट मंगवाए
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। गणेशपुरा ग्राम पंचायत के उम्मेदपुरा गांव के एक खेत पर समतल जमीन के अचानक धंस जाने से उसमें समाई विवाहिता की खोज में चौथे दिन भी प्रशासन मुस्तेदी से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है। लेकिन भूमि गत पानी की प्रचुरता के चलते सफलता अभीतक नही मिल पाई है। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत खुदाई की गई। एक ओर से दूसरी ओर तक कि रिक्त भूमि (खब्बे) तक खुदाई तो की है लेकिन पानी निकालने की बड़ी समस्या बनी हुई है। खुदाई के बाद मिट्टी और चट्टानें का ढह जाने का भी खतरा बना हुआ है लेकिन फिर भी प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में डटे हुए है। बीडीओ लक्ष्मण खटीक ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। एक्स्ट्रा पम्प सेट ओर मंगवाए गए है। साथ ही 100 एचपी का ट्रांसफार्मर लगवाया गया है। केबल की समस्या बन रही है, जिसका काम भी किया जा रहा है। वही 20 एचपी और 40 एचपी के पम्प ओर मंगवाये है। पानी डिस्चार्ज में बड़ी समस्या बनी हुई। विवाहिता की तलाश के लगातार प्रयास किया जा रहा है।