views
आरोपियों में सीआरपीएफ का सब इंस्पेक्टर भी शामिल
सीधा सवाल। उदयपुर। सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने हाथी दांत की तस्करी कर लाने के बाद उसे बेचने की कोशिश कर रहे पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक यूवती सहित सीआरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर शामिल है। 8 किलो वजनी और 3 फीट लंबे हाथी दांत का बाजार मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताया जा रहा है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया की सीआईडी सीबी क्राइम ब्रांच मैं कार्यरत हेड कांस्टेबल शंकर दयाल रामनिवास और कमल सिंह को तमिलनाडु के कोयंबटूर से हाथी दांत की तस्करी किए जाने की सूचना मिली जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आसाराम चौधरी और पुलिस निरीक्षक रामसिंह के निर्देशन व नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना की पुष्टि की गई और पुष्टि होने के बाद उदयपुर जिले की सबीना थाना पुलिस को अपराध के संदर्भ में सूचना दी गई। सवीना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नायला तलाब के पास हाथी दांत बेचने की फिराक में घूम रहे राहुल मीणा, संजय सिंह मीणा, अमृत सिंह गुर्जर, अर्जुन सिंह और रीटा शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 3 फीट लंबा और 8 किलो वजनी हाथी दांत बरामद हुआ है जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। इनका सरगना राहुल मीणा सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर है जो ट्रेनिंग के दौरान तमिलनाडु कोयंबटूर से इसी साल जुलाई में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर कर आया है और खुद ही वहां से यह हाथी का दांत लेकर आया था जिसे बेचने की कोशिश की जा रही थी इसी दौरान सीआईडी क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना प्राप्त हो गई और कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक राम सिंह, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, रामनिवास कमल सिंह और चालक विश्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही इन्होंने सूचना संकलन कर पुष्टि करने और डेवलप करने में विशेष सहयोग किया। करवाई उदयपुर की सविनय थाना पुलिस द्वारा की गई।