views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी की सभा हो रही है। आजादी बाद यह पहला अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन करेंगे और एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में भी उत्साह है। वहीं नरेंद्र मोदी 18 साल बाद पुनः सांवलियाजी आ रहे है। वर्ष 2005 में वे सांवलियाजी आए थे, तब वे गुजरात के सीएम थे और प्रदेश की तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे भी साथ थी।
जानकारी में सामने आया कि पांच दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांवलियाजी कार्यक्रम को स्वीकृति मिली थी। इसके बाद से ही युद्ध स्तर कर तैयारियां की जा रही है। वहीं कई बड़े राजनेता और सेलिब्रिटी भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन करने आ चुके हैं। सितंबर माह में ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भगवान सांवलिया सेठ के जन्माष्टमी के दिन दर्शन किए थे। वहीं अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सांवलिया सेठ के दर्शन करेंगे। जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार इससे पहले कोई भी प्रधानमंत्री रहते श्री सांवलियाजी मंदिर में दर्शन करने नहीं आए है। एक बार देवीलाल जाट जो भी पूर्व उप प्रधानमंत्री होने के बाद दर्शन करने पहुंचे थे। अब तक देश के कई बड़े राजनेता भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर चुके हैं। कई संतों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सेलिब्रिटी यहां पर दर्शन करने आ चुकी है। करीब 2 वर्ष पूर्व भी बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के दर्शन करने पहुंचे थे। वहीं अब प्रधानमंत्री का दौरा होना है तो लोगों को काफी आशाएं भी है। इस संबंध में श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव से बात की हुई है। वैष्णव ने बताया है कि पीएम का दौरा यह ऐतिहासिक पल होगा। इससे पूर्व तक कोई भी प्रधानमंत्री रहते हुए दर्शन करने भगवान सांवलिया सेठ की नगरी में नहीं आया है। पूर्व उप प्रधानमंत्री होने के बाद देवीलाल जाट आए थे लेकिन वह भी वर्षों पहले। प्रधानमंत्री के इस दौरे से क्षेत्र के लोगों को भी काफी अपेक्षाएं हैं और कपासन से सांवलियाजी होकर नहीं निंबाहेड़ा के लिए नई रेल लाइन की सौगात पूरी होने की भी आस क्षेत्र की जनता लगा रही है।
पूर्व में भी सांवलियाजी आ चुके हैं मोदी
जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व में भी सांवलिया सेठ की नगरी आ चुके हैं। लेकिन तब वे प्रधानमंत्री नहीं थे। तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इस दौरान प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रही। 7 मई 2005 को सांवलियाजी में मीरा सर्कल का लोकार्पण किया था। मंदिर बोर्ड के पूर्व सदस्य भैरू लाल सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 18 साल पहले सांवलियाजी आए थे। इस दौरान मीरा सर्कल का लोकार्पण किया था।