views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के हडमतिया जागीर से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आ रही है। हडमतिया जागीर गांव में तलाई में डूबने से दो भाई-बहन की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि स्कूल से आने के बाद तलाई में ये दोनों नहाने के लिए गए थे, नहाते नहाते ये बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इन बच्चों को ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की लेकिन ये लोग दोनों बच्चों को डूबने से बचा नहीं सके। बच्चों को लेकर ग्रामीण छोटीसादड़ी अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने इन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के अनुसार मृतक 7 वर्षीय कोमल पुत्र अशोक रावत,
10 वर्षीय पूनम पुत्री अशोक रावत निवासी हडमतिया जागीर के रहने वाले बताए गए।
वही, पुलिस ने दोनों भाई-बहन का शव पोस्टमार्टम कराया गया है। मौके पर एसडीएम प्रवीण कुमार मीणा, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राज भाटी, दीपक राव मराठा, एसआई गोपाल सिंह मीणा,एसआई भेमजी गरसिया, बीडीओ लक्ष्मण खटीक,पटवारी अंकित मोची सहित मोर्चरी में पहुंचे और घटना की जानकारी ली।