views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में अज्ञात बदमाशों ने हाल ही में शुरू की वंदे भारत ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया है। चालक की सूझबूझ के चलते यह हादसा टल गया। तत्काल रेलवे सुरक्षा बल भीलवाड़ा की टीम मौके पर पहुंची। अज्ञात बदमाशों ने पत्थर और लोहे की कील लगा कर ट्रेन को पलटाने का प्रयास किया था। एक सप्ताह में ही यह दूसरा प्रयास है। एक बार पहले ट्रेन चलने के अगले ही दिन पथराव कर दिया था। वहीं अब ट्रेन को पटरी से नीचे उतारने का प्रयास किया। वह भी तब जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के दौरे पर है।
जानकारी ने सामने आया कि गत 24 सितंबर को ही पीएम ने हरी झंडी दिखा कर उदयपुर से जयपुर वंदे भारत ट्रेन की हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। वहीं अगले ही दिन 25 सितम्बर को इस पर पथराव किया। इस पर रेलवे सुरक्षा बल भीलवाड़ा ने प्रकरण दर्ज किया था। वहीं अब एक बार फिर सोमवार को ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया। अज्ञात बदमाशों ने चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा रेललाइन पर पत्थर, कीले और सरिए डाल दिए। ट्रेन जब गंगरार थाना क्षेत्र से होकर गुजरी तो चालक की इस पर नजर गई। इस पर उसने तत्काल ब्रेक लगा दिए। साथ उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इस पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची है। पिछले बार पथराव की घटना मेवाड़ विश्वविद्यालय के सामने ही हुई थी। वहीं आज जो घटना हुई वो भी मेवाड़ यूनिवर्सिटी से ज्यादा दूर नहीं है। वहीं सुरक्षा कारणों से रेलवे के अधिकारी इस संबंध में कुछ नहीं बोल रहे हैं।