views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़/निम्बाहेड़ा। जिले की निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कनेरा थाना इलाके में खेत पर जा रहे एक युवक पर पेट्रोल पंप का रास्ता पूछने के बहाने तीन मोटरसाइकिल सवारो ने जमकर मारपीट कर दी। घायल युवक ने इसे चुनावी रंजिश बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं वहीं सूचना मिलने पर भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद्र कृपलानी और पुलिस उपाधीक्षक बेनी प्रसाद निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचे। तीन अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध शिकायत की जाने की पुष्टि कनेरा थाना अधिकारी ने की है। जानकारी के अनुसार कनेरा क्षेत्र का रहने वाला युवक सत्यनारायण धाकड़ शनिवार देर शाम अपने खेत की ओर जा रहा था इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल सवारों ने उसे रोका और पेट्रोल पंप की जानकारी लेने के बाद में बातचीत शुरू करने के साथ ही सरियों और पाइप से ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी। घायल सत्यनारायण धाकड़ ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों को वह नहीं जानता है लेकिन उन्होंने मारपीट करने के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री चंद कृपलानी का सोशल मीडिया पर प्रचार नहीं करने और कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के पक्ष में प्रचार करने की बात कहते हुए धमकी दी। पीड़ित ने मीडिया को दिये बयान में बताया कि मारपीट करने वाले लोगों ने उसे बंटी अंजना की तरह गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है। गंभीर अवस्था में घायल सत्यनारायण को चिकित्सालय निंबाहेड़ा लाया गया जहां पुलिस उपाधीक्षक बेनी प्रसाद मौके पर पहुंचे, वही जानकारी मिलने पर पूर्व विधयक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, किसनमोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बर अहीर सहित कई लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए। इधर थाना अधिकारी कनेरा नाथू सिंह ने बताया कि तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारो द्वारा युवक के साथ मारपीट करने की जानकारी सामना आई है, जांच की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद्र कृपलानी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है घटनाक्रम की जानकारी मिलने के साथ ही तत्काल कृपलानी अस्पताल पहुंचे और घायल से घटनाक्रम की जानकारी ली वहीं से इसे लेकर उन्होंने बयान जारी किया है उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपनी हार से घबरा रही है और इस तरह से हरकतें कर रही है, प्रशासन से घटना की पूरी जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट और जानलेवा हमले की इस घटना को लेकर कृपलानी आक्रोशित होते हुए घटना को गंभीरतम श्रेणी का अपराध बता कर कड़े शब्दों में निंदा कर कार्यवाही की मांग की है। उल्लेखनीय है कि कृपलानी को गंभीर नेताओं में गिना जाता है लेकिन एक कार्यकर्ता के साथ इस तरह से जानलेवा हमला होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और निंबाहेड़ा प्रत्याशी ने प्रशासन को आड़े हाथों लिया है।