views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भैंसरोडगढ़ थाने पर तैनात एक एएसआई के रिश्वत लेने के मामले में एसीबी चित्तौड़गढ़ ने प्रकरण दर्ज किया है। प्रार्थी ने स्वयं ही विडियो साक्ष्य के साथ रिपोर्ट एसीबी में दी है। इस पर एसीबी ने प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही रिश्वत लेने के आरोपित एएसआई को लाइन हाजिर करने की बात भी सामने आई है।
एसीबी चित्तौड़गढ़ के एएसपी कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर रेंज उदयपुर के निर्देशन में कार्रवाई की है। इसमें भैंसरोडगढ़ थाने के एएसआई प्रेमाराम जाट के विरुद्ध परिवादी लादू लाल सालवी से 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि ग्रहण करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया। एएसपी ने बताया कि 12 फरवरी को परिवादी लादू लाल सालवी निवासी नेगाड़िया कला ने एसीबी चित्तौड़गढ़ पर उपस्थित होकर एक लिखित प्रार्थना पत्र व अपने मोबाइल से रिकॉर्ड की गई वीडियो क्लिप पेश की। इस पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पाया कि एएसआई प्रेमाराम ने परिवादी के भांजे पूरणमल सालवी के विरुद्ध पुलिस थाना भैंसरोडगढ़ में दर्ज प्रकरण में मामले को हल्का करने, आरोपी से मारपीट नहीं करने एवं सबूत नष्ट करने की एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी। बारगेनिंग के बाद 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि परिवादी से ग्रहण की गई। उक्त घटना 7 फरवरी की है। उक्त घटनाक्रम का परिवादी लादूलाल सालवी ने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग की गई तथा 12 फरवरी को ब्यूरो कार्यालय चित्तौड़गढ़ में रिपोर्ट सहित मोबाइल पेश किया। इस पर एएसपी कैलाश सिंह सांदू द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीसी एक्ट के प्रावधानों के तहत रिश्वत राशि ग्रहण करने का मुकदमा दर्ज कराया। वर्तमान में प्रकरण का अनुसंधान जारी है।