views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। जिला पुलिस की विशेष टीम ने वांछित अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश निवासी दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक 12 साल व दूसरा 8 साल से फरार थे। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के सीमावर्ती जिलों में निवासी वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एएसपी मुकेश सांखला के निर्देश पर उप निरीक्षक रविन्द्र सैन व आजाद पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम एएसआई सुरजकुमार, कांस्टेबल रामावतार साइबर सैल, देवेन्द्र, वीरेंद्र, राधेश्याम, चेतन व हेमराज का गठन किया।
टीम ने बड़ीसादड़ी थाने के चैक अनादरण के मामले में 2012 से फरार मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद निवासी विजय पुत्र रमेश भेरावत को उसके गांव से तथा भदेसर थाने के लड़ाई झगड़े के मामले में 2016 से फरार स्थाई वारंटी बालक नाथ उर्फ बालू दास वैष्णव को मोदी माता सरवानिया चौकी से गिरफ्तार कर संबंधित को सुपुर्द किया हैं।