views
कार की ट्रोले से हुई टक्कर
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में कपासन फोरलेन पर चंदेरिया थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। कार में सवार लोग प्रजापत समाज के होकर वर्तमान में हैदराबाद में रह रहे हैं और उज्जैन दर्शन के बाद पाली जा रहे थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया है। मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका परिजनों के आने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रजापत समाज के कई लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों की मदद कर उदयपुर रैफर करवाया।
प्रजापत समाज उदयपुर संभाग अध्यक्ष भोलाराम प्रजापत ने बताया कि यह हादसा कपासन हाईवे पर नरपत की खेड़ी पुलिया के पास में हुआ था। यहां कार में सवार परिवार प्रजापत समाज का है। हादसा होते ही पांडोली निवासी किरण डांगी व पीयूष डांगी मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायलों को संभाला। भोलाराम प्रजापत ने बताया कि घायल सभी प्रजापत समाज के थे तो व्यवसाई किरण डांगी ने मुझे सूचना दी। इस पर समाज के अन्य लोगों को साथ लेकर मौके पर और जिला चिकित्सालय गए। यहां एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं शेष छह घायलों का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में इन्हें उदयपुर रैफर कर दिया। घायलों से जानकारी ली है। इसमें सामने आया कि कार में सभी एक ही परिवार के सदस्य सवार थे, जो मूलतः पाली जिले के रहने वाले हैं लेकिन वर्षों से हैदराबाद में रह रहे हैं। सभी कार में सवार होकर उज्जैन धार्मिक यात्रा पर गए थे। वहीं चित्तौड़गढ़ होकर पाली जा रहे थे। लेकिन नरपत की खेड़ी पुलिया के यहां इनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। अब परिजनों के आने के बाद एक मृतक के शव का पोस्टमार्टम होगा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इनकी कार ट्रोले में घुस गई थी। चंदेरिया थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने बताया कि कार सवार सभी सोजत सिटी पाली जा रहे थे। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। सभी घायलों का उदयपुर स्थित गीतांजली हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
हैदराबाद में है ज्वैलरी का व्यवसाय
समाज के उदयपुर संभाग अध्यक्ष भोलाराम प्रजापत ने बताया कि इस परिवार के मुखिया जीवाराम प्रजापत, जिनके पुत्र का नाम सुनील और अनिल है। इस हादसे में अनिल की मृत्यु हो गई है। यह परिवार पाली के पास सोजत गांव से है। बरसों से हैदराबाद में ही रहते है वहां उनके ज्वैलरी का काम है। गत 6 अप्रैल को हैदराबाद से निकले और 11 को यहां सोजत गांव में उनके एक सगाई का कार्यक्रम होना था।