views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भीलवाड़ा जिले की बॉर्डर पर स्थित वाटर पार्क में हमला, तोड़ फोड़ और लूट के मामले में पुलिस सक्रिय हो गई है। इस मामले में गंगरार के पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, पूर्व सरपंच संजय वैष्णव सहित सात की गिरफ्तारी हुई है। वहीं प्रधान की गिरफ्तारी के पक्ष और विरोध में काफी लोग बीती रात को गंगरार थाने पर एकत्रित होने की आशंका थी। माहौल गर्माने की आशंका को देखते हुवे पूर्व प्रधान जाट को चित्तौड़गढ़ सदर थाने में गया है। इसे बाद में न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। जानकारी में सामने आया कि पूर्व प्रधान जाट, पूर्व सरपंच संजय वैष्णव को उदयपुर से गिरफ्तार कर लाया गया था। बाद में इन्हें अधिकारियों ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से चित्तौड़गढ़ में ही रखने के निर्देश दिए थे। इस मामले में गंगरार सीआई मोतीराम सारण ने बताया कि सात आरोपित गिरफ्तार हुवे है और शेष की तलाश जारी है।