views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार थानाधिकारी मोतीराम सारण को बीती रात को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस के अधिकारी प्रशासनिक कारणों से लाइन हाजिर करने की बात कह रहे है। लेकिन पुलिस महकमे में अंदरखाने चर्चा है कि वाटर पार्क विवाद में गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करना एसएचओ को भारी पड गया। नेताओं के दबाव में गंगरार एसएचओ को लाइन हाजिर करने की चर्चा है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गंगरार एसएचओ मोतीराम सारण को लाइन हाजिर कर दिया है। प्रशासनिक कारणों के चलते लाइन हाजिर किया गया है। इधर, अंदरखाने चर्चा है कि राजनीतिक दबाव में लाइन हाजिर करने की बात सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो वाटर पार्क मामले में गंगरार के पूर्व प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ लूट सहित अन्य बड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के कारण थानाधिकारी को लाइन हाजिर करने का दबाव था। वहीं सोमवार शाम को ही जाट समाज ने भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर पूर्व प्रधान देवीलाल जाट को निर्दोष बताते हुवे निष्पक्ष अनुसंधान की मांग की थी।