views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी क्षेत्र के मलावदा गांव में चोरों ने एक बार फिर भगवान के मंदिर को निशाना बनाया है। बीती रात राम जानकी मंदिर में सेंध लगाते हुए चोरों ने मंदिर से 2.5 किलो चांदी और सोने के आभूषण चुरा लिए। चोरी गई वस्तुओं में चांदी के तीन छत्र, दो मुकुट, चांदी के कुंडल, तीन चांदी की चेन, भगवान के पैरों के कड़े और सोने की नथ शामिल हैं। चोरी की यह वारदात मंदिर के गर्भगृह से की गई, जहां से चोर कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया हो। इससे पहले भी मंदिरों में चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। छोटीसादड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। हालांकि, पुलिस की पिछली विफलताओं को देखते हुए ग्रामीणों में रोष है और वे चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने और चोरी हुए आभूषणों की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। मलावदा गांव के निवासी अब मंदिरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इस घटना से गांव में भय का माहौल बना हुआ है।