views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। खान सुरक्षा महानिदेशालय उत्तर पश्चिमी अंचल, उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2024 का पारितोषिक वितरण समारोह हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के राजपुरा दरीबा आरआरआरटी परिसर एवं एसके भूमिगत खदान में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की गई, जिसमें हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की विभिन्न खदानों से कुल 10 रेस्क्यू टीमों ने भाग लिया, जिसमें दो महिला टीम भी शामिल थीं। प्रतियोगिता के अंतिम दिन, 1 अक्टूबर को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आर टी मांडेकर, उपमहानिदेशक, उत्तर पश्चिमी अंचल, उदयपुर थे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा उपस्थित रहे। इनके अलावा, डीजीएमएस के निदेशक और उपनिदेशक भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल हुए। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में रामपुर आगुजा खदान ने ओवरऑल प्रथम स्थान हासिल कर अपनी उत्कृष्टता साबित की। वहीं, एस के खदान ने ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया, और एचज़ेडएल महिला टीम ने ओवरऑल तृतीय स्थान पर रहकर प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया। समारोह के दौरान, मुख्य अतिथि के अनुरोध पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के अपने रेस्क्यू स्टेशन की स्थापना की घोषणा की, जो कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।