31584
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में रविवार अपरान्ह होंडा कंपनी के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। दूर से ही इसका धुवां दिखाई दे रहा था। बंद शोरूम में आग लगने की घटना हुई है। रविवार का अवकाश होने के कारण शोरूम बंद था। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कोतवाली थाना पुलिस ने लोगों को मौके से हटाया है। अभी तक दमकल मौके पर नहीं पहुंची है।
दूर से ही आग का धुवां दिखाई दे रहा है। कोतवाली पुलिस लोगों की दूर हटा रही है। सीके होंडा कंपनी का सर्विस सेंटर दुर्ग मार्ग पर स्थित है। इसका शटर तोड़ने का प्रयास जारी है। शहर के ओछड़ी गेट स्थित होंडा शोरूम में लगी आग लगी है। लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।