35721
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने हाइवे पर एक कार से दो किलो अफीम पकड़ी है। इस मामले में कार चालक को गिरफ्तार किया है, जिससे बरामद की गई अफीम के संबंध में अनुसंधान जारी है।
नारकोटिक्स की टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शहर के समीपस्थ निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित भंडारिया चौराहे पर निवारक दल पहुंचा। नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार आई जिसको रोकने का इशारा किया। चालक के रोकने पर नारकोटिक्स की टीम ने कार को घेरे में ले लिया। टीम ने कार की तलाशी में डेश बोर्ड से दो किलो अफीम बरामद हुई। इस पर टीम ने अफीम व कार को जप्त कर लिया। मामले में चालक सेमलिया निवासी दीपक पुत्र रामेश्वर अहीर को गिरफ्तार कर लिया। निवारक दल द्वारा कार को भी जब्त करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपित से अनुसंधान किया जा रहा है।