4851
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान में विभिन्न कारणों से खाली हुए पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों के लिए मतदान कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के पंचायती राज संस्थाओं में जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच के लिए चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐसी पंचायत या पंचायती राज की निर्वाचन क्षेत्र को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखा है जिनके मार्च 2025 में कार्यकाल पूरे हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला प्रमुख के तीन, प्रधान के एक, उप प्रधान के एक, जिला परिषद के चार, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के बीस और उप सरपंच के 15 पदों के लिए चुनाव होंगे। 14 फरवरी सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकृत सूचना जारी कर दी है।