357
views
views

सीधा सवाल। कपासन। विश्व सनातन हिंदू धर्म रक्षा संघ एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सात दिवसीय एक सो आठ सामूहिक तुलसी विवाह व संस्कार भागवत कार्यक्रम के तहत श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर से संत श्री राधेश्याम सुखवाल के सानिध्य में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी शालिग्राम की भव्य शोभायात्रा से की गई।भव्य शोभा यात्रा श्री कल्याणराय जी मंदिर से प्रारंभ हुई जिसमें महिलाओं ने सिर पर चुनरी ओढ़कर तुलसी को धारण किया।जबकि पुरुषों के हाथों में विभिन्न मंदिरों से लाए गए छोटे छोटे बेवानों में शालिग्राम जी विराजमान थे।यात्रा पीपली बाजार, लोकड़िया बाजार, खारी बावड़ी के बालाजी, पुराना बस स्टैंड, पांच बत्ती चौराहा होते हुए पंचमुखी बालाजी मंदिर पहुंच संपन्न हुई।मार्ग में कई स्थानों पर सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा पुष्प वर्षा से शोभा यात्रा का स्वागत किया।कार्यक्रम के तहत अगले छह दिनों में कई धार्मिक कार्यक्रम संपादित होंगे।जिसमें पांच फरवरी को गणपति स्थापना और तुलसी-शालिग्राम की उत्पत्ति कथा, छ फरवरी को माताजी भैरु जी पूजन और पितृ दोष निवारण, सात फरवरी को हल्दी मेहंदी और शिव पार्वती विवाह कथा, आठ फरवरी को बड़ा विनायक मेल कलश और मायरा कार्यक्रम, नो फरवरी को बारात स्वागत और तुलसी विवाह, तथा दस फरवरी को पलंग आचार के साथ समापन होगा। सभी कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर बारह बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किए जाएंगे।