861
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर।
मारू बुनकर समाज पोकरण चौखला की दूसरी बैठक
उपखण्ड क्षेत्र के रावतिया गांव में स्थित जुंजार माता मंदिर परिसर में आयोजित की गयी। बैठक में मारू बुनकर समाज के पोखरण चौखला के अध्यक्ष किशन लाल लीलड़ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । समाज के वरिष्ठजनों ने बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों और नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया । बैठक में उपस्थित सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए कोषाध्यक्ष नारायण लाल पंवार ने समाज के चहुँमुखी विकास हेतु अतिआवश्यक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की । जिनमे मुख्य रूप से समाज के युवाओं में शिक्षा और खेलो के प्रति प्रोत्साहन करने, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली युवा प्रतिभाओ को सम्मानित करना । वही बैठक में उपस्थित सभी लोगो द्वारा समाज मे फैली कुरूतियो को मिटाने को लेकर आवश्यक निर्णय लिए गए । बैठक में उपाध्यक्ष किशन लाल मांगस, सचिव दिनेश लीलड़, कार्यकारिणी सदस्य नगजीराम पंवार, मांगीलाल धाघु, कैलाश डाँगी सहित समाज के कई वरिष्ठ और प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।