views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। होली के दिन दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई। प्रतापगढ़-निंबाहेड़ा नेशनल हाईवे 56 पर कारुंड़ा चौराहा के पास में शुक्रवार को तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस लेकर पायलट ललित सिंह और ईएमटी मानसिंह बंजारा मौके पर पहुंचे और घायलों को छोटीसादड़ी के जयचंद मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वही, तीन गंभीर घायल युवकों का प्राथमिक उपचार कर अग्रिम उपचार के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर सीआई प्रवीण टांक पुलिस जाप्ते के साथ चिकित्सालय पहुंचे और घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली। सीएचसी प्रभारी डॉ विजय गर्ग के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने घायलों का उपचार किया।
वही, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय ने भी अस्पताल पहुंच कर घायलों के उपचार में मदद की।
दो युवक की मौत, तीन लोग गंभीर घायल
सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वही, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही छोटीसादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को छोटीसादड़ी सीएचसी पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर देख तीन युवक को रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के बाड़ी निवासी किशन पुत्र भोली राम रेगर और धोलापानी थाना क्षेत्र के छायण खुर्द निवासी प्रकाश पुत्र किशन लाल भील की मौत हो गई। वही, छायण खुर्द निवासी मुकेश पुत्र दयाराम बलाई,
बाड़ी निवासी सुनील पुत्र मांगी लाल भील, बाड़ी निवासी राहुल पुत्र लक्ष्मण भील गंभीर घायल हो गए हैं।
पुलिस घटना की वजह को पता लगाने में जुट गई है।