26922
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। उपखंड के सदर थाना इलाके के लसडावन गांव में एक मंदिर से शिवलिंग गायब होने के बाद गांव में लोगों में आक्रोश फैल गया। तोड़फोड़ कर शिवलिंग गायब करने की घटना के बाद विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने एकत्रित होकर रास्ता जाम कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक बद्रीलाल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। जानकारी के अनुसार उपखंड क्षेत्र के लसडावन गांव में ढ़ाबेश्वरी माता मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ दिया गया जिसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और आरोपियों गिरफ्तार की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक बद्री लाल राव और पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और लोगों से बातचीत की जा रही है फिलहाल घटना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।