views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की कपासन थाना पुलिस एवं साइबर थाना चित्तौड़गढ़ की संयुक्त कार्यवाही में आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 16 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक क्यूआर कोड स्कैनर मशीन, सात रजिस्टर, चेक बुक और एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि रेलवे स्टेशन कपासन के पास ऋषि बारेगामा उर्फ कालू (पुत्र संतोष कुमार बारेगामा, निवासी कपासन के घर पर दबिश दी गई। पुलिस ने ऋषि बारेगामा और शौकिन पुत्र बालूराम जाट, निवासी जाशमा को गिरफ्तार किया। वे balaji01bb, bmwexch.com, और b2c.bet ऐप की मास्टर आईडी से क्लाइंट आईडी बनाकर ग्राहकों को पासवर्ड देकर सट्टा खिला रहे थे।
जांच के दौरान सात रजिस्टरों में सात करोड़ रुपये के सट्टे का हिसाब पाया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम अनुसंधान चंदेरिया थाना अधिकारी सुनिता गुर्जर द्वारा किया जा रहा है।