views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अंबावली, जिला प्रतापगढ़ के प्रधानाचार्य डॉ. नरेन्द्र कुमार जारवाल को "रीजनल डिस्परिटीज इन सोशियो-इकोनॉमिक डेवलेपमेंट ऑफ राजस्थान: एन इंटर डिस्ट्रिक्ट एनालिसिस" विषय पर उनके शोध के लिए राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर के अंतर्गत बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
डॉ. जारवाल के शोध में राजस्थान के 33 जिलों में क्षेत्रीय सामाजिक-आर्थिक विषमताओं के कारणों का विश्लेषण किया गया। उन्होंने प्रिंसिपल कॉम्पोनेंट एनालिसिस की सहायता से एक कंपोजिट इंडैक्स तैयार कर इन विषमताओं के समाधान के लिए सुझाव दिए हैं। उनका शोध प्रोफेसर मंजू यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ। बाहरी विशेषज्ञ के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के कुलपति प्रोफेसर अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ. नरेन्द्र कुमार जारवाल, मूल रूप से ग्राम ढिगावड़ा, तहसील राजगढ़, जिला अलवर के निवासी हैं। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय परिवार सहित स्थानीय समुदाय ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।