1365
views
views
खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर होगा मंथन , सोपे जाएंगे कार्यभार

सीधा सवाल। डूंगला। अखिल भारतीय सालवी मालवीय समाज विकास संस्थान -ऐलवामाता द्वारा 6ठी खेलकूद प्रतियोगिता 1 जनवरी से 5 जनवरी तक आयोजित करवाई जाएगी। जानकारी सुरेश सालवी द्वारा बताया गया कि एलवा माता शक्ति पीठ पर अखिल भारतीय सालवी मालवीय समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय छठी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक -1 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक समस्त सालवी मालवीय समाज खरदेवला की ओर से आयोजित करवाई जाएगी। आयोजित कार्यक्रम को खेलकूद मंत्रालय विभाग के मांगीलाल सालवी बोहेडा खेल मंत्री , अध्यक्ष राम लाल सालवी ऐलवामाता विकास संस्थान , समस्त सम्माननीय खरदेवला गांव के समाज जनो ने चर्चा कर तारीख निर्धारित की । खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन के संदर्भ में एक आवश्यक समीक्षा बैठक दिनांक -22 दिसम्बर 2024 को प्रात-11 बजे ऐलवामाता मुख्यालय पर होगा । जिसमें तीनों मंदिर क्षेत्र -डूगला कानोड़ निकुंभ की कार्यकारिणी सदस्यों एवं मोतबीर पंचों एवं समाजसेवी, कर्मचारी विभाग , खेल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को समय पर पहुचने का आव्हान किया गया । वही बताया कि समय पर पहुच कर समय अभाव को देखते हुए प्रतियोगिता के कार्य में गति प्रदान कि जा सके। वही समाज द्वारा सभी मंदिर विकास समितियों को अपने अपने क्षेत्र में सूचित कराने का भी निवेदन किया गया।