4935
views
views

सीधा सवाल।चिकारड़ा/डूंगला। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 7.590 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़, सुधीर जोशी के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह आरपीएस और पुलिस उपाधीक्षक वृत बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में 19 दिसंबर 2024 को यह कार्रवाई की गई। मंगलवाड़ थानाधिकारी रामसिंह और उनकी टीम ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन हाईवे पर गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि देखकर एक व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम राजेंद्र कुमार मीणा (उम्र 23 वर्ष), निवासी पंडेडा, थाना बड़ीसादड़ी, जिला चित्तौड़गढ़ बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास प्लास्टिक के कट्टे में 7.590 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने मौके पर ही मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।