1953
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के पुलिस लाइन के पास स्थित महाराणा प्रताप बहुद्धेशीय लॉ कॉलेज, चित्तोडगढ के द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम में शामिल वैकल्पिक विवाद निस्तारण विधि विषय के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का अवलोकन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ.एस.डी. व्यास ने बताया की एलएल. बी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय के विभिन्न न्यायालयों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालतो में चल रही विवाद निस्तारण की प्रक्रिया को समझा और वहां उपस्थित मुवक्किलों को उचित मार्गदर्शन भी दिया। अवलोकन के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश सुनील गोयल ने सभी विद्यार्थियों को लोक अदालत के महत्व को समझाते हुए भावी अधिवक्ता के रूप में विधिक जन जागृति फैलाकर न्याय को सुलभ कराने का संदेश देकर विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं की तैयारी गंभीरता से करने प्रेरणा दी तथा लोक अदालत के क्षेत्राधिकार, कार्यप्रणाली और पंचाट का महत्व समझाया।
इस अवसर पर विधि व्याख्याता एवं विषय प्रभारी डॉ पूजा राजोरा, लीगल एड क्लिनिक सहायक सुमित उपाध्याय के निर्देशन में विद्यार्थियों को लोक अदालत कार्यवाही में निपटाए जा रहे बैंको , बीमा , बिजली , दूरसंचार, नल इत्यादि विवाद निपटारे की रिपोर्ट तैयार करवाई तथा उसके बाद अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय में संचालित पारिवारिक विवाद, मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय, चैकअनादरण न्यायालय में संचालित लोक अदालत की कार्यवाही का अवलोकन कर प्रायोगिक रिपोर्ट तैयार करवाई।