1743
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के गमना दरवाजा बाहर स्थित विद्या भारती संस्था द्वारा संचालित विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिशु वाटिका के अंतर्गत मातृ भारती का गठन किया गया। कार्यक्रम में मातृ शक्ति का स्वागत विद्यालय की पूर्व-प्राथमिक शिक्षिकाओं कांता हाड़ा, अंजू राजपूत, टीना सुथार, आरती बोहरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला शिशु वाटिका प्रमुख कांता बोहरा ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश बैरागी ने मातृ शक्ति को विद्यालय के सोपान 1 और 2 के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में अहिल्या बाई होलकर का मंचन और प्रेरणादायक कोटेशन भी बहनों द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी उपस्थितजनों को प्रेरित किया।
शिशु वाटिका में मातृ भारती समिति का पायल गाछा, साधना पाटीदार, मधु पाटीदार, सुखी तेली, मधुबाला बैरागी, सुनीता प्रजापत, पायल वैष्णव, पूजा गोदावत, टीना माली, सुनीता माली का गठन किया गया।
प्रधानाचार्य बैरागी ने इस अवसर पर विद्या भारती के लक्ष्यों और उनके महत्व पर प्रकाश डाला।