3549
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। नगर में शाम ढलते ही आबादी क्षेत्र में तीव्र गति से निकलते भारी वाहन हर समय हादसों को निमंत्रण दे रहे है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई खास ध्यान नही दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बेगूं नगर के पुराने बस स्टैंड पर शाम 7 बजे के बाद ही भारी वाहनों का निकलना शुरू हो जाता है। तेज बजते ध्वनि विस्तारक यंत्रो के साथ ही वाहनों की तेज गति से हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। राजस्थान को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाले इस मार्ग पर शाम ढलते ही माल से लदे भारी वाहनों का निकलना शुरू हो जाता है, जिनमें कुछ बजरी भरे डंपर और ट्रेलर भी पुलिस से छिपते छिपाते निकलते नजर आते है। इधर रात्रि गश्त करने वाली पुलिस जीप को देखकर कुछ समय तक भारी वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है, तो वही पुलिस जीप निकलते ही एक बार फिर भारी वाहनों की गति तेज हो जाती है। हालांकि पुराने बस स्टैंड पर एक पुलिस चौकी भी स्थापित है, लेकिन शाम ढलने के साथ ही पुलिस चौकी पर अंधेरा छा जाता है, जिससे भारी वाहन चालक भी बेरोकटोक धड़ल्ले से निकल रहे है। इधर लोगों का कहना है कि बाईपास रोड़ निर्माण की हवाई बातों को अब जमीन पर उतारकर क्षेत्रवासियो को राहत देने की दिशा में कदम उठाना होगा।