views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के जलोदिया कैलूखेड़ा गांव में "जलोदिया कैलूखेड़ा प्रीमियर लीग" (जेकेपीएल) का आयोजन 2 जनवरी से 14 जनवरी तक किया जाएगा। यह रोमांचक प्रतियोगिता गांव के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे और प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। मैचों की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए अंपायर बाहरी होंगे,जिससे खिलाड़ियों को एक पारदर्शी और रोमांचक खेल अनुभव प्राप्त होगा। आयोजकों ने जानकारी दी कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1 लाख 1,101 रुपये का नकद पुरस्कार और उपविजेता टीम को 51 हजार 101 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, "मैन ऑफ द मैच" और "मैन ऑफ द सीरीज" जैसे विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। "मैन ऑफ द मैच" को ट्रॉफी, बैट और शूज़ दिए जाएंगे, जबकि "बेस्ट बॉलर" को ट्रॉफी और शूज़ से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सोमवार को खिलाड़ियों की जर्सी का विमोचन करते हुए प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया गया। आयोजन समिति में विकास जाट, पवन मीणा, दीपक, राहुल, विकास, वीरेंद्र भील, पप्पू, संदीप, प्रकाश, विजय राजपूत, रोहन, और राकेश रावत आदि सदस्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।