3780
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। धोलापानी थाना क्षेत्र के भाटखेड़ी गांव में करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। युवक का इलाज उदयपुर में चल रहा था, लेकिन सोमवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले
शंकर पुत्र छगन मीणा शटडाउन लेकर जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने का काम कर रहा था, तभी अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई और वह करंट की चपेट में आ गया। हादसे में शंकर के हाथ-पांव बुरी तरह झुलस गए थे, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया था। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीलीखेड़ा जीएसएस पर धरना प्रदर्शन भी किया था।