1491
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डूंगला में मंगलवार को चिकित्सालय परिसर में किया । जानकारी में शिविर प्रभारी डॉक्टर हरिओम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के गाइडलाइंस एवं आदेशा अनुसार शिविर आयोजित किया गया । वही बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीण और जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। आयोजित शिविर में एलोपैथिक के साथ आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा मरीजो को सलाह देते हुए उपचार किया गया । एलोपैथिक के 168 मरीजों की जांच और उपचार किया गया। वहीं आयुर्वेदिक के डॉ बनवारी लाल शर्मा द्वारा 35 मरीज का उपचार इलाज किया गया । होम्योपैथिक के कंपाउंड होम्योपैथिक के कंपाउंडर पहले द्वारा 10 मिनट का उपचार प्रहलाद द्वारा 10 मरीज का उपचार किया गया। योग शिविर में योग चिकित्सक द्वारा 46 को योग करवाया गया । आयुर्वेद के डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा ने आयोजित शिविर में मरीजों को मौसमी बीमारियों से संबंधित बचाव उपचार बताए।
शिविर में कुल 259 मरीजों का पंजीकरण हुआ जिसमे एलोपैथिक आयुर्वेदिक होम्योपैथिक के साथ योग भी शामिल है । जिनकी समग्र स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क परामर्श और दवाइयां प्रदान की गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में डॉ. राहुल, डॉ. संजय, डॉ. रोहिताश, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. प्रीतिका के साथ आयुर्वेद के डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा ने मरीजों को सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में कैलाश बारबर (सेक्टर पर्यवेक्षक), शिवराम, सीमा मीणा, सीएचओ राकेश और रवि, तथा दुर्गेश (एलटी), अनिल (ऑप्टोमेट्रिस्ट), होम्योपैथिक के कंपाउंडर प्रहलाद, आयुर्वेद के कंपाउंडर शराफत मंसूरी, योग प्रशिक्षक सोमेश्वर शर्मा, सुनील , पूजा, और सोना ने टीकाकरण, प्राथमिक उपचार, और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दिया। शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाइयां और परामर्श के साथ विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण भी किए गए। साथ ही सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। शिविर को सफल बनाने में पूरे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा। इस पहल ने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।