views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 20 किलो 500 ग्राम डोडा-चूरा जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस टीम ने हाईवे पर नाकाबंदी करते हुए एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर संदिग्ध वाहन चालक भागने लगा, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। जांच में मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों के पास से प्लास्टिक के कट्टे में 20 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा पाया गया। इसे तत्काल जब्त कर लिया गया। आरोपियों की पहचान रामनिवास जाट (30) निवासी छापरियो ढाणी, बावड़ी बोरी, थाना खेड़ापा, जिला जोधपुर और श्री प्रतापराम जाट (28) निवासी जोग जी का बास, नांदियाखुर्द, थाना खेड़ापा, जिला जोधपुर के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस तस्करी से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।