3444
views
views

सीधा सवाल। राशमी। उपखंड क्षेत्र के नेवरिया गांव में उपसरपंच के निर्माणाधीन मकान को जेसीबी से ढहाने को लेकर ग्राम के पूर्व सरपंच आनंद कुमार बैरवा सहित पांच लोगों के खिलाफ विविध धाराओं में मामला थाने में दर्ज हुआ। मामले की जांच गंगरार पुलिस उपाधीक्षक प्रभु लाल कुमावत के सुपुर्द की गई। मकान ढहाने का कारण राजनीतिक द्वेषता बताई जा रही है। थाना अधिकारी श्याम राज सिंह ने बताया कि नेवरिया निवासी महेश चंद्र पुत्र फतेह लाल त्रिपाठी ब्राह्मण ने रिपोर्ट दी कि नेवरिया में उसके पट्टेशुदा आवासीय भूखंड पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। 2 जनवरी की मध्य रात्रि बाद 2 बजे इसी गांव का पूर्व सरपंच आनंद कुमार बैरवा अपने साथ हीरालाल पुत्र पन्नालाल बैरवा, चुन्नीलाल पुत्र मांगू बैरवा, किशन लाल पुत्र डालू बैरवा को साथ लेकर आया तथा उसके भूखंड में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर गया। आरोपी आनंद कुमार ने वहां सो रहे निर्माणाधीन मकान के ठेकेदार किशन पुत्र मूलचंद बैरवा को धमकाया की हम अभी मकान को ढहा देंगे। तु चुपचाप रहना वरना तुझे समाज से बहिष्कृत करवा दूंगा। आरोपी ने ठेकेदार किशन का मोबाइल भी छीन लिया तथा निर्माणाधीन मकान को जेसीबी से ढहा दिया। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी आनंद बैरवा पहले भी दो-तीन बार निर्माणाधीन मकान पर आकर मकान को ढहाने एवं निर्माण कार्य जारी रखने पर तलवार से काटने व मारने की धमकियां दे चुका है । इतना ही नहीं मकान तोड़ने की घटना के तीन दिन पूर्व बैरवा समाज के जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा निवासी चित्तौड़गढ़ ने भी बैरवा समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज वायरल किया की समाज जनों एकत्रित होकर उक्त मकान को ढहा दो उक्त भूखंड पर समाज का सामुदायिक भवन बना देंगे। इस प्रकार के मैसेज वायरल कर आरोपी गण बैरवा समाज के लोगों को भी प्रार्थी के खिलाफ भड़का रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि मुख्य आरोपी आनंद कुमार बैरवा ग्राम का पूर्व सरपंच व अधिवक्ता होने के साथ ही वर्तमान में उसकी पत्नी पंचायत समिति सदस्य हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। दुसरी ओर नेवरिया में निर्माणधीन मकान को ढहाए जाने को लेकर स्थिति का आंकलन करने पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हीरालाल बेरवा, किशन लाल बेरवा व अंकित बेरवा वहां पहुंचे तथा महेश शर्मा के खिलाफ हो हल्ला करने लगे। पुलिस ने समझाया लेकिन नहीं माने। इस पर पुलिस ने तीनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर शनिवार को उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।