1617
views
views

सीधा सवाल। कपासन। आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ दिशा निर्देशन में सिंहपुर में शहीदों के बलिदान एवं पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।लोक कल्याणकारी फाउंडेशन एटीबीएफ के मीडिया प्रभारी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ढिलीवाल के संयोजन में संस्था द्वारा विविध लोक कल्याणकारी कार्य किए जाते हैं।जिसके अंतर्गत जरूरतमंद आम व्यक्ति को समस्त प्रकार की सर्जिकल सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।खुशियों का शो रूम नेकी की दीवार में समस्त जरूरतमंद घरेलू सामग्री उपलब्ध कराई जाती हैं।बुक बैंक के अंतर्गत प्रथम वर्ष से ऊपर के समस्त प्रकार की पाठ्यक्रम जरूरतमंदों तक पहुंचाये जाते हैं।थैलेसीमिया जागरूकता व देहदान संकल्प कराए जाते हैं। निराश्रित थैलेसीमिया डायलिसिस एक्सीडेंट कैस मे एवं जीवनदाई केस में प्राथमिकता से रक्त उपलब्ध कराया जाता हैैं।इसी क्रम में रविवार 5 जनवरी को सिंहपुर के विद्यालय परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 84 यूनिट रक्तदान हुआ। संस्था के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भूतड़ा ने बताया कि हमारी संस्था पीडि़त मानव सेवा का लक्ष्य लेकर सदा अग्रणी रहती हैं।क्योंकि इस पावन अभियान से इंसान में मानवता जिंदा रहती हैै। संस्थापक सुनील ढिलीवाल ने बताया कि लोगों के दिलों में रक्त के रूप में रग रग में रहने का रक्तदान ही सर्वोच्च विकल्प हैं।इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक हरजी लाल शिविर में उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मान किया। ब्लॉक अध्यक्ष चेतन शर्मा,जिला सचिव राहुल जैन, शिविर संयोजक समन्द खटीक,अजय राज जायसवाल,तरुण मारू,विजय आचार्य,हरक लाल तेली,कमलेश गर्ग,रत्नेश शर्मा,गोवर्धन खटीक,मनीष खटीक सक्रिय कार्यकर्ता सुरेंद्र टेलर चित्तौड़गढ़ ने लगातार सेवाएं दी। जिला स्तर से ललित टहल्याणी देव शर्मा लक्ष्मण छिपा दुर्गेश लक्ष्यकार संजय जैन आदि ने उपस्थित रहकर मार्गदर्शन प्रदान किया। भामाशाह के रूप में समाजसेवी लादू लाल भूतड़ा भंवर सिंह चौहान हस्तीमल जैन हेमंत कुमार दायमा का विशेष सहयोग रहा रक्त संग्रहण हेतु चित्तौड़गढ़ ब्लड बैंक एवं श्री सांवरिया जी जिला चिकित्सालय की टीम ने सेवाएं दी, अवसर पर कपासन सिंहपुर एवं आसपास के ग्रामीण जनों एवं महिला रक्त वीरांगनाओ द्वारा रक्तदान की महायज्ञ में आहुति दी।