1281
views
views

सीधा सवाल। बड़ीसादड़ी। श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान बड़ी सादड़ी द्वारा प्रत्येक रविवार को रामधुन के क्रम में 159 वी रामधुन प्रातः 6:45 बजे आनंद धाम श्री रामद्वारा चौक से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए डांगी बावजी के पास स्थित स्वर्गीय गोपाल जी पिता मदन जी प्रजापत की स्मृति में उनके आवास पर पहुंची। रामधुन का पूरे प्रजापत परिवार एवं मोहल्ले वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सामूहिक हनुमान चालीसा एवं लड्डू गोपाल की आरती के प्रसाद पूज्य संत श्री अनंत राम जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित किया। महाराज श्री ने अपने उद्बोधन में कहा की आज के समय में सामाजिक आयोजनों में दिखावे के नाम पर अनाप शनाप खर्च करने की प्रवृति बढ़ती जा रही है। दिखावे की इस प्रतिस्पर्धा के कारण लोग क्षमता से अधिक खर्च करते हैं और अनेक आर्थिक परेशानियों में गिर जाते हैं। अतः सामाजिक रीति रिवाज व आयोजन शास्त्र का अनुसरण करते हुए, मर्यादा का पालन करते हुए, न्यूनतम खर्च में करने का प्रयास करना चाहिए ।प्रजापत परिवार की और से पंकज प्रजापत ने आभार व्यक्त किया तथा बालाजी स्थान की ओर से प्रवीण सोनी ने व्यवस्थाओं के लिए संपूर्ण प्रजापत परिवार एवं मोहल्लेवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने परिवार में विभिन्न अवसरों पर रामधुन को बुलाने के अवसर का सभी को लाभ लेना चाहिए।