8274
views
views
धर्मशाला विकास व संचालन संबंधी बिंदुओं पर हुई चर्चा

सीधा सवाल। सांवलियाजी। समसद् पंच गुर्जरगौड़ ब्राह्मण गौतम समाज की धर्मशाला की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन रविवार को धर्मशाला परिसर में कार्यकारिणी के अध्यक्ष भगवान लाल तिवारी की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में पूर्व का प्रतिवेदन तथा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही धर्मशाला परिसर में भोजनशाला के निर्माण के भूखण्ड क्रय करने हेतु एक समिति का गठन किया गया तथा धर्मशाला विकास व संचालन संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव लिए गए। इसी दौरान गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा नव मनोनीत उपप्रधानमंत्री मधुसूदन पचारिया गंगरार का बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों के द्वारा उपरना व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में भगवतीलाल त्रिपाठी, रोशनलाल त्रिपाठी नंगावली, भेरुलाल शर्मा चंदेरिया, शिवशंकर व्यास चित्तौड़गढ़, श्यामलाल दबी टोकरिया धनेत, सोहनलाल व्यास चंदेरिया, सुधीर तिवारी, उमेश तिवारी सांवलियाजी, ओमप्रकाश आचार्य भदेसर, हरीश शर्मा बानसेन, पवन तिवारी सांवलियाजी सहित धर्मशाला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के समाजजन मौजूद थे।