views

स्वरूपगंज में पांच दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
छोटी सादड़ी। निरंतर अभ्यास से ही छुपी प्रतिभाएं में निखार आता है। ऐसे आयोजनों से ही खेल भावना में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है। यह बात सोमवार को स्वरूपगंज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर आयोजित हो रही पांच दिवसीय ओपन ऑक्शन कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि उपप्रधान विक्रम आंजना ने कहीं। अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कंवरलाल धाकड़ ने की। विशिष्ट अतिथि क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष दलीचंद कुमावत, स्वरूपगंज मंडल अध्यक्ष राहुल पाटीदार, किसान कॉंग्रेस उपाध्यक्ष गोपाल जणवा, कन्हैयालाल जणवा, गणपत लाल जणवा, महाविद्यालय महासचिव अनिल गायरी थे। अतिथियों द्वारा भगवान बालाजी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत आयोजक चीकू जणवा, पिंटू वैष्णव, मनीष धोबी, उदय सुथार व नितेश लौहार सहित ग्रामवासियों द्वारा किया गया। चीकू जणवा ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता 6 जनवरी शाम 6 बजे से 10 जनवरी रात्रि 11 बजे तक प्रतिदिन आयोजित होंगे। शुभारंभ पर पहला मैच मेवाड़ चैंपियन विशाल चौहान एवं चित्रांक व श्री देव स्टीलर्स अजय गुर्जर के बीच खेला गया। मैच रेफरी भूमिका छगनलाल साहू और छगनलाल उपाध्याय छोटी सादड़ी ने निभाई। कबड्डी टूर्नामेंट के विजेता टीम को 21000 रुपये व उप विजेता को 11000 रुपये व शिल्ड ट्राफी दिया जाएगा। मैच का समय प्रतिदिन सायकाल 7 से 11 बजे तक रहेगा। मंच संचालन प्रदीप कुमावत ने किया।
छोटीसादड़ी फोटो 01 स्वरूपगंज में कबड्डी प्रतियोगिता शुभारंभ करते उपप्रधान विक्रम आंजना व अन्य।