2289
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। दिनांक 5 जनवरी 2025 को चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने स्वीफ्ट डिजायर कार (रजिस्टेशन नंबर RJ10-CB-6774) से 12.7 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और वृत्ताधिकारी विनय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना सदर चित्तौड़गढ़ के प्रभारी गजेंद्र सिंह ने यह कार्रवाई की। टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ने किया। गश्त के दौरान जब संदिग्ध कार ने पुलिस वाहन को देखकर भागने की कोशिश की, तो टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को रोक लिया। तलाशी लेने पर प्लास्टिक की बोरियों में 12.7 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। वाहन और मादक पदार्थ को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया। पुलिस ने भागीरथ विश्नोई (32 वर्ष), निवासी गोदाना नाडा, गांधीसागर, जिला फलौदी और राकेश विश्नोई (23 वर्ष), निवासी तिलवासनी, लांबा रोड, जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। तस्करी और खरीद-फरोख्त से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।