4998
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जलोदिया केलूखेड़ा गांव में चल रही जेकेपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता ने क्षेत्र में उत्साह और रोमांच का माहौल बना दिया है। छह दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों में राजस्थान रॉयल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। टीम के स्टार खिलाड़ी वीरेंदर शक्तावत ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर "मैन ऑफ द मैच" का खिताब जीता। एक अन्य मुकाबले में सरपंच 11 की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। साजिद खान के अद्वितीय प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उन्हें भी "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार दिया गया। बुधवार को टूर्नामेंट के रोमांच को और ऊंचाई मिलेगी, जब महाकाल 11 और अनसा 11 के बीच कड़ा मुकाबला होगा। इसके बाद राजस्थान रॉयल और समीर सनराइजर्स आमने-सामने होंगी। इन मुकाबलों से दर्शकों को और शानदार खेल देखने को मिलेगा। गांव के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी मैच 20-20 ओवर के हैं और विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। टूर्नामेंट को सफल बनाने में विकास जाट, दीपक, रोहन, पवन, संदीप, राकेश और विजय जैसे युवा कार्यकर्ताओं का योगदान बेहद सराहनीय रहा। प्रतियोगिता का समापन 14 जनवरी को होगा।