1239
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल ने जिला मुख्यालय स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया। सचिव गोयल ने सर्वप्रथम रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया जहाँ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा पाया गया। जिस पर सचिव द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। इसके बाद सचिव गोयल द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया जहाँ पेयजल की व्यवस्था नहीं पाई गई। सचिव गोयल द्वारा पूर्व में भी निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएँ पाई गयीं परन्तु आयुक्त नगर परिषद को पत्र प्रेषित करने के बावजूद व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं किया गया है। अंत में सचिव गोयल द्वारा सांवलिया चिकित्सालय स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया जहाँ व्यवस्थाएँ उचित पाई गईं।