views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ तेजकरण सिंह ने बताया कि
पुलिस ने आरोपी को 24 अक्टूबर 2023 को धमोतर थाना क्षेत्र में हुई नाकाबंदी के दौरान जब्त किए गए ट्रक से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है। उस समय ट्रक से 33 क्विंटल से अधिक डोडा-चूरा बरामद किया गया था। ट्रक चालक सुरेश कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन दूसरा आरोपी अचलराम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। छोटीसादड़ी थाना अधिकारी तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि आरोपी अचलराम उर्फ अशोक को विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है। वह लंबे समय से पुलिस की नजर से बच रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि मादक पदार्थ तस्करी के इस बड़े नेटवर्क के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके।