views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए गए। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार मोहिल के निर्देशन में नगरपालिका टीम ने विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को जप्त किया।
स्वास्थ्य जमादार दिनेश कल्याणा, सम्पतलाल चनाल, पालिका कार्मिक गोपाल सोनी और अन्य सहायक कर्मचारियों की टीम ने शहरभर में अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि कोई चाइनीज मांझे की बिक्री करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ईओ मुकेश मोहिल ने बताया कि चाइनीज मांझा न केवल अवैध है बल्कि यह लोगों और पक्षियों के लिए भी बेहद खतरनाक है। इसलिए इसकी बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। नगरपालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी ऐसे अवैध मांझे का उपयोग न करें और इसके खिलाफ जागरूक रहें।