1680
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र में गुरुवार देर रात एनएच 27 पर एक अज्ञात युवक का कुचला हुआ शव मिला। सूचना पर बेगूं थाना पुलिस ने मौके पहुंचकर आरोली टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से शव को बेगूं चिकित्सालय की मॉर्चरी में रखवाकर जांच शुरु की। जानकारी के अनुसार बेगूं क्षेत्र से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गुरुवार रात करीब 1.30 बजे मेनाल लाडपुरा के बीच शव की सूचना पर बेगूं थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र 25-30 वर्ष के बीच है। शव अर्धनग्न अवस्था में था। बताया गया कि सर्दी में सुनसान जंगल के पास हाईवे पर मिले शव को किसी वाहन ने कुचला था। इस पर पुलिस टीम ने हाइवे कर्मचारियों कि मदद से क्षत विक्षत शव को कपड़े में लपेटकर हाईवे एंबुलेंस से बेगूं उप जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में पहुंचाया गया। इस मामले में पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि यह मामला दुर्घटना है या हत्या। बताया गया कि शव की शिनाख्तगी के लिए बेगूं थाना पुलिस ने आसपास के थानों को सूचित कर युवक की गुमशुदगी के मामलो को खंगाला किया गया है। शुक्रवार सुबह तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।