views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के केसुंदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जीबीएच जनरल हॉस्पिटल और ग्राम पंचायत केसुंदा के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर शुक्रवार को आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को विभिन्न रोगों के लिए परामर्श और उपचार प्रदान किया। उपप्रधान विक्रम आंजना और सरपंच शांति बाई
ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग, स्त्री रोग, मूत्र रोग, कान-नाक-गला, शुगर, बी.पी., मोटियाबिंद, मानसिक स्वास्थ्य, बच्चों के स्वास्थ्य और अन्य कई गंभीर बीमारियों के लिए परामर्श और इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में कुल 110 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 30 मरीजों को आगे के इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, जिसमें डॉ. जसवंत कुमावत, अशोक कुमार, अनिल कुमार और वीरेंद्र कुमार सेन आआदि ने सहयोग दिया।