1596
views
views
भामाशाह ने किया कक्षाकक्ष का लोकार्पण

सीधा सवाल। डूंगला। बच्चों को संस्कारित करने के लिए भारतीय संस्कृति से जुड़े रहना आवश्यक है । भारतीय संस्कृति बच्चों को दशा और दिशा का रूप दिखाती है । उक्त बात मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी ने कक्षा कक्ष का लोकार्पण के समय कही । वही बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाते हुए उन्नत शिक्षा प्राप्त कर जीवन में सर्वांगीण विकाश की चर्चा कर अभिभावकों को इस पर रोक लगाने की बात कही । यहा यह बतादे की आयोजित कार्यक्रम के तहत आकोला कला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीईईओ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरखेड़ा मैं भामाशाह द्वारा कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया गया । बरखेड़ा के भामाशाह कमला कुंवर के द्वारा उनके पति सेवानिवृत्त शिक्षक स्वर्गीय कालू सिंह भाणावत की स्मृति घोषणा के अनुसार 5 लाख की लागत से एक कक्षा कक्षा का निर्माण करवाया गया। जिसका लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम मुख्य अतिथि भामाशाह कमला कुंवर बरखेड़ा थी। अध्यक्षता भदेसर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आकोला कलां के पंचायत प्रसार अधिकारी रेखा राजवंशी, मोती सिंह भाणावत, श्याम सिंह भाणावत, भूपेंद्र सिंह भाणावत, महेंद्र सिंह भाणावत, ईश्वर सिंह, भीमराज गुर्जर, राजेंद्र सिंह सोलंकी, अध्यापक रोहित थे। अतिथियों का साफा माला ऊपरना पहनाकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम को लेकर स्वागत गीत की बालक बालिकाओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया । इसके साथ ही राउप्रावि करौली के संस्था प्रधान दीपक कच्छावा के द्वारा ₹500 हजारीलाल माली एसडीएमसी अध्यक्ष बरखेड़ा द्वारा भी 500 का सहयोग किया। वही 2 पंखे श्याम सिंह भाणावत,1 पंखा साज़िद खान, 1 पंखे की पहलवान खान की तरफ से घोषणा की गई । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी ने सभी अभिभावकों से यथायोग्य विद्यालय को सहयोग करने की अपील की वही बच्चों को संस्कारित करने के लिए भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया तथा साथ ही सभी बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाते हुए उन्नत शिक्षा प्राप्त कर जीवन में सर्वांगीण प्रयास करने का संकल्प दोहराया। सभी अतिथियों का संस्था प्रधान कैलाश चंद्र सेनी के द्वारा आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक प्रकाश चंद्र मेघवाल के द्वारा किया गया।