views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। महावीर इंटरनेशनल के 50वें स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत आयोजित "स्वर्णोदय 2025" का दो दिवसीय अधिवेशन हाल ही में हैदराबाद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के केंद्र अध्यक्ष कैलाश गिरी गोस्वामी को "सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष" के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संस्था के सात अन्य सेवा प्रकल्पों को भी सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट्स के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। अधिवेशन में मिली इन उपलब्धियों का जश्न छोटीसादड़ी नगर में आयोजित विशेष स्वागत समारोह में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम यतींद्र पोरवाल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्र के जॉन डायरेक्टर कांतिलाल दक, संरक्षक गुणवंतलाल बंडी और राजमल मुरड़िया उपस्थित रहे। केंद्र अध्यक्ष कैलाश गिरी गोस्वामी का पगड़ी, माला और शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जॉन डायरेक्टर कांतिलाल दक ने अधिवेशन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और राजमल मुरड़िया ने अपने संबोधन में संस्था की उपलब्धियों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अविनाश गौड़ ने किया, जबकि अंत में सचिव लोकेश जायसवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।