1407
views
views

सीधा सवाल। डूंगला/ जयपुर। आकाशवाणी केन्द्र जयपुर के राजस्थली कार्यक्रम के अन्तर्गत बज़्मे-अदब ( उर्दू ) समिति ,सीकर के अध्यक्ष एवं हिन्दी , उर्दू और राजस्थानी के नामचीन कवि ,शायर और लेखक ओमप्रकाश खींची ( दिल सीकरी ) की राजस्थानी भाषा में सामाजिक समस्यावां अर वारों समाधान विषय पर वार्ता की रिकार्डिंग संपन्न हुई।जिसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो जयपुर से सोमवार को होगा।वार्ता रिकार्डिंग उपरान्त केन्द्र के अधिकारीगण प्रभु दयाल वर्मा , मोतीलाल मीणा और साहित्यकार तेज सिंह राठौड़ ने वार्ता के सुन्दर लेखन , धाराप्रवाह वाचन एवं शुद्ध उच्चारण के लिए प्रशंसा करते हुए ओम प्रकाश खींची को हार्दिक बधाई दी।