views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान, आसावरा माताजी के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पदों के लिए हुए चुनावों में रामपाल सोलीवाल (कूंथवास), गणपतलाल कुलथिया (फतहनगर) और सुनील कुमार गडो़लिया (चिकारडा) ने बड़ी जीत दर्ज की। ये चुनाव 11 जनवरी 2025, शनिवार को स्वर्णकार समाज धर्मशाला, आसावरा माताजी में आयोजित किए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी श्यामलाल बुकण ने बताया कि चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर (सलूंबर) जिलों के 2291 पंजीकृत मतदाताओं में से 1749 ने मतदान में भाग लिया। चुनाव अधिकारी कैलाशचंद्र सोनालिया ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि
अध्यक्ष पद पर रामपाल सोलीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 577 मतों से हराया। महामंत्री पद पर गणपतलाल कुलथिया ने 880 मतों से जीत दर्ज की।
कोषाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार गडो़लिया ने 340 मतों से विजय प्राप्त की। चुनाव के लिए चार बूथ बनाए गए थे, जहां प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान हुआ। शिवकुमार सोलीवाल के निर्देशन में 4 पीठासीन अधिकारियों और 25 मतदान अधिकारियों ने प्रक्रिया संपन्न करवाई। मतगणना के तुरंत बाद मुख्य चुनाव अधिकारी श्यामलाल बुकण ने परिणामों की घोषणा की और विजेताओं को शपथ दिलाई व प्रमाण पत्र सौंपे।
मीडिया प्रभारी रामपाल सोनी कन्नौज ने बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का समाज बंधुओं और समर्थकों ने फूल-मालाओं, मेवाड़ी पाग और ऊपरना पहनाकर भव्य स्वागत किया। विजय जुलूस बाजे-गाजे के साथ धर्मशाला से माता रानी के मंदिर तक पहुंचा, जहां मां आसावरा का आशीर्वाद लिया गया।