1512
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। समीपवर्ती ग्राम लसड़ावन में रविवार को स्व. नेमीचंद बम्ब की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र भावेश बम्ब, मयूर बम्ब एवं वंदेमातरम फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर छगनलाल बम्ब मेमोरियल हॉस्पिटल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लसड़ावन में आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन सागर मल बम्ब एवं परिवारजनों ने दीप प्रज्वलन कर किया। वंदेमातरम फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि शिविर में 300 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 60 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र कुमार वर्मा (निंबाहेड़ा), डॉ. ममता मीणा, डॉ. हरलाल सिंह, डॉ. हरिशंकर खेड़िया एवं उनकी टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में मोतियाबिंद, कालापानी, नाखुना, आंखों की एलर्जी, आंखों से पानी आना, कम दिखना, जलन, लालपन, आंखों में सूखापन, सिरदर्द, पर्दे एवं रेटिना से जुड़ी बीमारियों की जांच की गई। साथ ही चश्मे के नंबर निर्धारित किए गए और दवाइयां दी गईं। शिविर में डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. ममता मीणा, डॉ. हरलाल सिंह, पुरण रेगर, नयन सेन, निरंजन सिंह राजोरिया, एस.एस. निगम, हाजी मोहम्मद, सुरेश मीणा, शमीम बानो, आदित्य यादव, रुचिका जोशी सहित कई चिकित्सकों एवं स्टाफ ने सेवाएं दीं। शिविर का निरीक्षण निम्बाहेड़ा के पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मिन्नाना, प्रतापगढ़ भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसपाल गुर्जर, लाला दशोरा ,मानवेन्द्र सिंह चौहान, रजनीश गोठवाल आदि ने शिविर का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर वंदेमातरम फाउंडेशन के राजेश जैन, हितेंद्र बम्ब, भावेश बम्ब, सज्जन सिंह राव, राहुल टांक, मनीष रेगर, जगदीश सालवी, भैरूलाल दायमा, मनीष रातड़िया, हिमांशु चावत और ग्रामवासी उपस्थित रहे।